Article 370 हटने से परेशान Imran Khan ने twitter पर उगला जहर | वनइंडिया हिंदी

2019-08-09 80

Pakistan Prime Minister Imran Khan on August 8 sought the international community’s support over Kashmir, saying if it has the moral courage, it should end India’s use of “greater military force against” the Kashmiris.

जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद से बौखलाए पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने भारत से तमाम रिश्ते खत्म करने के बाद ट्विटर पर जहर उगला है. इमरान खान ने दो ट्वीट करते हुए जम्मू कश्मीर को लेकर भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. इमरान ने लिखा है, 'पूरी दुनिया को इंतजार है कि जम्मू कश्मीर से कर्फ्यू हटने के बाद वहां क्या हालात बनते हैं. बीजेपी सरकार सोचती है कि वह सैन्य बल से कश्मीरियों के स्वंतत्रता आंदोलन को कुचल देगी?